





ज्ञानशाला दिवस
केन्द्र रोहिणी दिल्ली
🍁शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी एवं शासन श्री साध्वी ललित प्रभा जी के पावन सानिध्य में 3 सितम्बर, रविवार को तेरापंथ भवन सेक्टर 5 रोहिणी में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन एवं रोहिणी ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका श्रीमती सोनम जी जैन के 9 की तपस्या का एवं पीतमपुरा से श्रीमती माया जी भंसाली के14 की तपस्या का अभिनंदन भी किया गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने दिल्ली सभा के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जी संचेती, रोहिणी सभा के अध्यक्ष श्री विजय जी जैन, पालम सभा के अध्यक्ष श्री ईश्वर जी जैन, नागलोई सभा के अध्यक्ष श्रीपाल जी जैन , दिल्ली ज्ञानशाला परामर्शक श्रीमती सरिता जी चोपड़ा, उत्तरी दिल्ली महिला मंडल की नवमनोनीत मंत्री श्रीमती इंदरा जी सुराणा, तेरापंथ युवक परिषद दिल्ली के संगठन मंत्री श्री जिनेश जी जैन सभी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर चार चांद लगा दिया ।
🌻शासनश्री साध्वी श्री संघमित्रा जी ने नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यकम्र का शुभारंभ किया, ज्ञानशाला के बच्चों को मंगल आशीर्वाद प्रेरणा और संदेश प्रदान किया।शासन श्री साध्वीश्री शील प्रभा जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन बच्चों को गीतिका के माध्यम से दिया। साध्वी समाधि प्रभा जी के गीत ने सभी का मन मन मोह लिया ।
प्रशिक्षिकाओं द्वारा तपस्या गीत का एवं पूर्व ज्ञानार्थी प्रिया सिंघी ने भी तपस्या गीत के माध्यम अपने भाव व्यक्त किए ।
🔅तीनों ज्ञानशालाओं की प्रशिक्षिकाओं ने महाश्रमण अष्टकम का संगान कर मंगलाचरण किया । तत्पश्चात दिल्ली ज्ञानशाला परामर्शक श्रीमती सरिता जी चोपड़ा ने स्वागत उद्बोधन में ज्ञानशाला की उपयोगिता के बारे में बताकर सभी को प्रेरित किया ।
🪷पालम ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों द्वारा आध्यात्मिक वर्णमाला, रोहिणी ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा ज्ञानशाला की उपयोगिता पर Vlogger नाटक,पश्चिम विहार ज्ञानशाला द्वारा योगा विद् म्यूजिक पर प्रस्तुति तीनों ज्ञानशालाओं के बच्चों की सुंदर व मनभावन प्रस्तुतियों ने सभी का मन को मोह लिया ।
अभिभावकगण की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
🔅कार्यक्रम का कुशल संचालन रोहिणी ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती समिता बोथरा ने किया।
आभार ज्ञापन पश्चिम विहार ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका श्रीमती मोनिक जी जैन ने किया।




