💎 💫 🌺 🌹 🌲 🟡 🟥
🌍अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी 🌍
- सम्मानीय अध्यक्षगण / मन्त्रीगण*
स्थानीय अणुव्रत समितियां
सादर जय अणुव्रत
अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उद्घोषित और अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह इस बार दिनांक**1 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 7 अक्टूबर 2023 ** तक चलेगा।
दिवस निम्न प्रकार से रहेगेंः–
🔶1-10-23 , रविवार-सांप्रदायिक सौहार्द दिवस
🔶2-10-23 , सोमवार- अंहिसा दिवस
🔶3-10-23 , मंगलवार-अणुव्रत प्रेरणा दिवस
🔶4-10-23 ,बुद्धवार-पर्यावरण शुद्धि दिवस
🔶5-10-23 , गुरूवार-नशामुक्ति दिवस
🔶6-10-23 ,शुक्रवार- अनुशासन दिवस
*🔶7-10-23 शनिवार- जीवन विज्ञान दिवस *
- यह अणुव्रत अमृत महोत्सव वर्ष है* अतःआप अपनी शक्तियों के सम्यक नियोजन से नये कीर्तिमान रचे, अपने क्षेत्र को अणुव्रत से आलोकित करदें।अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह शुरू होने के पहले दिन अर्थात * 30 /9 को शनिवार है, आपसे विनम्र निवेदन है उस दिन आप एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करें*
आगामी सात दिनों में आप क्या -क्या करने वाले हैं उस पुरे आयोजन की रूपरेखा मीडिया से शेयर करें। अगर पत्रकार वार्ता करना आपके लिए सम्भव नहीं हो पा रहा है तो मीडिया तक आप यह खबर अवश्य पंहुचा दें ताकि आम जनता भी आप से जुड सके
*कृपया विशेष ध्यान रखें *
जिस दिन जो विषय निर्धारित है उसी अनुसार कार्यक्रम करें , पहले या बाद में न करें
🙏विनम्र🙏
अविनाश नाहर, अध्यक्ष
संचय जैन, संयोजक
अणुव्रत अमृत महोत्सव
भीखम सुराना, महामंत्री
डॉ. कुसुम लुनिया, संयोजिका अणुव्रत उदबोधन सप्ताह
9891947000
💎 💫 🌺 🌹 🌲 🟡 🟥