सांसद कोष से महाविद्यालय विकास हेतू राजेन्द्र गहलोत ने 11लाख देने की घोषणा की
अमर यादव बालेसर। क्षेत्र के राणा उगमसिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय बालेसर में सोमवार को संतो के सानिध्य में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन मठाधीश तारातर मठ श्री श्री 1008 प्रताप पुरी महाराज के कर कमलों से किया गया।
छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रताप पुरी महाराज ने अपने सम्बोधन के माध्यम से इस बात का जिक्र किया की बालेसर महाविद्यालय की प्रत्येक गतिविधियों में छात्राओं की अग्रणीय भुमिका देखकर हमे गर्व महसूस होता है इसको लेकर महाराज ने छात्राओं को होंसला अफजाई के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। महाराज ने भारत की विश्व मे अलग पहचान बनाने के साथ भारत को विश्वगुरु बनाने मे युवा शक्ति का अहम योगदान बताया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने महाविद्यालय विकास हेतू अपने कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। श्री श्री 1008 महाबलवीर गिरी जी महाराज, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, एबीवीपी प्रांत संगठन मंत्री पूरणसिंह शहापुरा, कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र सिंह इंदा, पूर्व प्रधान बाबूसिंह इंदा ने अपने अपने विचार प्रकट कर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय में अग्रणी रहने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया।
छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन, पारितोषिक वितरण व विदाई समारोह के दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भेंट कर कार्यक्रम मे चार चांद लगाने का काम किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य उम्मेदसिंह राठौड़ ने महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्र संघ अध्यक्ष गिरधारी सोलंकी ने सभी आगंतुक मेहमानों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष टीकम सांखला, वर्तमान उपाध्यक्ष पूजा परिहार, महासचिव वर्षा जैन, संयुक्त महासचिव शोभा कंवर के साथ महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
