जंगल में किया मंगल, पत्नी की याद में नशेड़ीयो के अड्डे को बना डाला फिरोजपुर का सबसे सुंदर पार्क***
2 जून फिरोजपुर( शिवम सेठी )
बॉर्डर एरिया फिरोजपुर छावनी के रिहायशी एरिया मैं कैंटोनमेंट बोर्ड की जगह पर जहां पिछले कई समय से नशेड़ी लोग उस जगह को अपना अंडा बना चुके थे! उस जगह को रजिंदर पाल शर्मा जी ने अपनी पत्नी पूनम शर्मा की याद में लगभग 65 लाख रुपए खर्च कर उस जगह को फिरोजपुर का सबसे सुंदर पार्क के रूप में बना दिया है! जिसका नाम है मदन लाल ढींगरा पारक!
पत्रकारों से बातचीत करते हुए रजिंदर पाल शर्मा ने बताया कि राजेंद्र शर्मा जी का जन्म 1958 में फिरोजपुर में हुआ सन 1987 में उनकी शादी पूनम शर्मा से हुई राजेंद्र शर्मा ने अपनी पढ़ाई मैट्रिकुलेशन तक ही की समय निकलता गया और बाद में उनकी बीवी का देहांत 25 अक्टूबर 2019 को हो गया था उनकी बीवी पूनम शर्मा अपने देहांत से पहले कहने लगी कि यह सब गंदगी के ढेर हटकर यहां एक सुंदर सा पारक बन जाए तो बहुत अच्छा होगा! इस बात को मध्य नजर रखते हुए रजिंदर पाल शर्मा ने उसी जगह को पारक बनाने का बीड़ा उठाया शुरू में उन्हें बहुत दिक्कतें आई जब अपने साथियों से बात करते तब लोग उन्हें डीमोटिवेट कर देते कि यहां तो चोर नशेड़ी इतने हैं कि दरवाजे खिड़कियां तक उठाकर ले जाते हैं और फिर कंटोनमेंट बोर्ड की जगह है! परंतु रजिंदर शर्मा अपने इरादे पर मजबूत रहे! उनके साथ उनके कुछ दोस्तों ने भी बाद में उनका साथ देना शुरू कर दिया! रजिंदर शर्मा जोकि कंटोनमेंट बोर्ड मैं एक टैक्स कलेक्टर की नौकरी को इस्तीफा देकर नॉर्वे ( यूरोप) में एक कंपनी में कुक की नौकरी करने लगे! समय निकलता गया भगवान की कृपा से उनके दो बेटे और एक बेटी जो कि आज एक अच्छे बिजनेसमैन नॉर्वे ( यूरोप )में है! पूनम शर्मा के पिता जी पोस्ट ऑफिस में ऑफिसर रिटायर हुए जो कि एक जाने-माने फिरोजपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रहे जोकि देव नारायण शुक्ला उर्फ़ मन्नू के नाम से जाने जाते थे पूनम शर्मा के तीन और बहनों और तीन भाई है जो कि फिरोजपुर छावनी में ही रहते हैं!
कैंटोनमेंट बोर्ड फिरोजपुर छावनी की सीईओ मैडम प्रोमिला जयसवाल से मीटिंग के बाद यह डिसाइड हुआ कि यह पारक का नाम मदन लाल ढींगरा ही रहेगा जितने भी पैसे रजिंदर शर्मा इस पार्क में लगाएंगे उस बात का क्लेम कभी भी कंटोनमेंट बोर्ड को नहीं कर सकते! जब तक वह सही तरह से मेंटेनेंस करेंगे तब तक पारक उनके हवाले रहेगा अगर कंटोनमेंट बोर्ड को लगेगा कि वह उस पार्क की मेंटेनेंस नहीं कर रहे हैं तब कंटोनमेंट बोर्ड उस पारक को अपने हाथों में ले लेगा! इस बात पर रजिंदर शर्मा द्वारा सहमति जताई गई!
पत्रकारों के पूछने पर रजिंदर शर्मा ने बताया कि इस समय इस पारक में लगभग
65 लाख रुपए खर्च हो चुका है! और लगभग 35 से 40 लाख रुपए तो काम और पेंडिंग है जो कि उन्होंने करना है! इस पारक को बनाने के लिए उनके सहयोगी 8 मित्र जो कि उनके कंधे के साथ कंधा लगाकर हर समय सेवा के लिए तत्पर हैं! इस पारक में लगभग 150 अलग-अलग तरह की वृक्ष लगाए गए हैं! लोगों के लिए एक लाइब्रेरी की सुविधा दी गई है जिसमें कई तरह की धार्मिक सामाजिक संस्कृत किताबें मौजूद है इस पार्क में योगा सेंटर सुबह शाम चलता है पारक में फ्री वाई-फाई की सुविधा सीसीटीवी कि सुविधा वाकिंग ट्रेक बच्चों के लिए झूले एक्सरसाइज करने के लिए कई तरह की मशीनें लगाई गई है कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा दो सफाई कर्मचारी पक्के इस पारक को दिए गए हैं! पारक का नाम मदन लाल धींगरा पार्क है जो कि एक स्वतंत्र सेनानी थे उनकी याद में यह पारक बनाया गया था अब पारक के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी राजेंद्र शर्मा के कंधों पर है! एक पक्का चौकीदार पारक में रखा गया है जिसकी तनख्वाह खाना-पीना रहने का खर्चा रजिंदर पाल शर्मा जी कर रहे हैं सुबह-शाम सैर करने वाले लोगों के लिए चाय नाश्ता की फ्री सेवा की जाती है!
सबसे दिलचस्प बात यह है कि राजेंद्र शर्मा जी ने 8 नशेड़ी लड़कों को नशे से हटाकर काम पर लगाया! उन्होंने बताया कि जब पारक बन रहा था तब उन्होंने नशेड़ी लड़कों के साथ मीटिंग कर उन्हें काम दिया उन्हें तीन टाइम खाने के अलावा पैसे दिए जाते इनमें से कई नशेड़ी तो काम भी नहीं कर पाते थे गिर जाते थे लेकिन रजिंदर शर्मा ने उन्हें बहुत हौसला दिया! आज की डेट में उनके मुताबिक सारे नशेड़ी लड़के नशा मुक्त हो चुके हैं और वह सारे के सारे एक से बढ़कर एक कारीगर हैं जो कि अपने काम में मास्टर है कोई मकैनिक है तो कोई मिस्त्री!
इसके अलावा राजेंद्र शर्मा जी ने 5 बच्चों को अडॉप्ट किया हुआ है जिनकी स्कूल की पढ़ाई एडमिशन का सभी खर्चा वह उठाते हैं!
पत्रकार को पूछने पर राजेंद्र शर्मा जी ने लोगों को मैसेज दिया है कि वह अपनी कमाई के पैसे जहां भी लगाना चाहते हैं लगाएं पर अपने जीते जीते लगाएं मरने के बाद तो सब कुछ यही रह जाता है! उन्होंने कहा कि वह अपनी कमाई के पैसे सामाजिक कामों में लगाएं!
राजेंद्र शर्मा जी ने कंटोनमेंट बोर्ड सीईओ मैडम प्रोमिला जयसवाल का तहे दिल से ढींगरा पार्क को बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी किया! इस अवसर पर उनकी आठ मेंबरी कमेटी में रमेश गुप्ता, केवल किशन, कैलाश शर्मा, रतन शर्मा, बॉर्बी कौशल, रवि सोई( एक्सएमसी), गुरमीत सिंह गोला ,सुरजीत सिंह सेठी, नंदकिशोर गूगन तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।