मोहम्मद हयात गैसावत ब्यूरो चीफ मकराना नागौर
मकराना। शहर के टंकी चौराहे से पुलिस थाने तक डिवाइडर व दूसरी ओर सड़क बनाने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने टंंकी चौराहे पर गुरुवार को जाम लगा दिया। जानकरी अनुसार 1 वर्ष पूर्व पुलिस थाने से टंकी चौराहे तक डिवाइडर के एक तरफ सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण करवाया गया था। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सार्वजनिक निर्माण विभाग केे अधिकारियों ने डिवाइडर के दूसरी तरफ भी सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने का वादा किया था। लेकिन 1 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी डिवाइडर के दूसरी तरफ आज दिन तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिसके चलते स्थानीय नागरिकों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। ऐसे में डिवाइडर के एक तरफ जो सड़क बनी हुई हैं उस पर ही पूरा ट्रैफिक चलता है। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है और इसी सड़क मार्ग पर करीब आधा दर्जन निजी अस्पताल भी संचालित है। जिसकी वजह से मरीजों को भी लाने ले जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को स्थानीय नागरिकों ने टंकी चौराहे के चारों तरफ रसिया बांद दी और जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। करीब 1 घंटे तक कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि नहीं आते दिखेे तो उन्होंने टायर जलाकर विरोध को और तेज कर दिया। सूचना मिलने पर मकराना थाने के सहायक थाना प्रभारी मिट्ठू लाल मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। जिन्होंने स्थानीय नागरिकों से समझाइश करते हुए करीब 2 घंटे बाद जाम को खुलवाया। सहायक थाना प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि जाम लगाना समाधान नहीं है, मांग जायज है और प्रदर्शन केे लिए प्रशासन से अनुमति लेनी चाहिए। जिस पर प्रदर्शनकारियों ने मकराना उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देना तय किया।

करें योग रहें निरोग… बनेचंद मालू, सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर आल इंडिया, Key Line Times
प्रेक्षाध्यान योग केंद्र मे 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया… सुरेंद्र मुनोत, सहायक संपादक,Key Line Times
मुनीश्री आनंद कुमार व विकास कुमार जी का चातुर्मास के लिए वीरगंज मे पदार्पण… सुरेंद्र कुमार मुनोत,सहायक संपादक, Key Line Times
मेधावी छात्रों के लिए कांडे गाँव ने पेश किया अनूठा उदाहरण- सहपाठी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश काण्डपाल ने बच्चो को किया
पत्नी की याद में नशे के अड्डे को बना दिया सुंदर पार्क… शिवम सेठी,जिला संवाददाता फिरोजपुर पंजाब, Key Line Times
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी की रणनीति मे बदलाव, मुसलमानों को भी दिये टिकट.. आर.के.जैन 