द्वाराहाट-(उत्तराखंड)- द्वाराहाट ब्लॉक की कांडे ग्राम सभा ने गाँव में रहकर बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
आपको बता दें कि कांडे गांव की हर्षिता ने इस साल दसवीं की परीक्षा में 96% अंक हासिल करके अपने गांव का नाम रोशन किया है।
हर्षिता ने ये उपलब्धि बिना किसी ट्यूशन के हासिल की है।
हर्षिता के पिता मजदूरी करते हैं जबकि मां घर गृहणी हैं। हर्षिता के साथ ही निर्जला, राकेश, नेहा, गौरव मोहित और नीरज ने भी अच्छे अंक हासिल किए हैं।
इन सभी छात्रों को कांडे ग्राम के निवासी सहपाठी फाउंडेशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ टीवी पत्रकार दिनेश काण्डपाल के सौजन्य से नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस मौके पर वरिष्ठ टीवी पत्रकार अर्चना सिंह ने सभी छात्रों को ये ट्रॉफी सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता मोहन काण्डपाल ने किया।
कांडे में आजकल भागवत कथा के साथ साथ श्रीकृष्ण रासलीला का भी मंचन किया जा रहा है, इसे देखने के लिए रोज़ सैकड़ों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं इसी धार्मिक कार्यक्रम के दौरान छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समिति के सदस्य वर्षों से ग्राम सभा के उत्थान के कार्यों में लगे हैं साथ ही हर वर्ष इस तरह के आयोजन किये जाते हैं।
ग्राम सभा अपने मेधावी छात्रों को अधिक से अधिक सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहती है।

करें योग रहें निरोग… बनेचंद मालू, सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर आल इंडिया, Key Line Times
प्रेक्षाध्यान योग केंद्र मे 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया… सुरेंद्र मुनोत, सहायक संपादक,Key Line Times
मुनीश्री आनंद कुमार व विकास कुमार जी का चातुर्मास के लिए वीरगंज मे पदार्पण… सुरेंद्र कुमार मुनोत,सहायक संपादक, Key Line Times
पत्नी की याद में नशे के अड्डे को बना दिया सुंदर पार्क… शिवम सेठी,जिला संवाददाता फिरोजपुर पंजाब, Key Line Times
मकराना एक वर्ष बाद भी सड़क नही बनी रोज हो रहे है हादसे,लोगो ने लगाया जाम, पुलिस की समझाइश के बाद खोला गया रास्ता।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी की रणनीति मे बदलाव, मुसलमानों को भी दिये टिकट.. आर.के.जैन 