



अध्यात्म के शिखर-पुरुष अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री आनंद कुमार जी व मुनिश्री विकास कुमार जी का दिनांक 15 जून को वीरगंज चातुर्मास के लिए पदार्पण प्रातः 6:30 बजे शंकराचार्य गेट पर हुआ। भव्य स्वागत व अगवानी वीरगंज महानगरपालिका के मेयर श्री राजेश मान सिंह ज्यू व गणमान्य जनों ने की।
आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के 104 वे जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन संध्या 7:30 बजे गोलछा हाउस, आदर्श नगर में हुआ। सभी धर्मावलंबियों के चेहरे पर खुशी की लहर थी। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों की उपस्थिति सराहनीय थी।
ओम् अर्हम
तारा राखेचा
वीरगंज नेपाल



