
बागपत|भाजपा के जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह का कोरी समाज के लोगों ने भाजपा के जिला कार्यालय पर जाकर उनका माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर आभार जताया। राष्ट्रीय कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नरेश कोरी ने बताया कि बड़ौत तहसील में पिछले 15 दिनों से कोरी समाज जाति प्रमाण नहीं बनाये जाने को लेकर कोरी समाज धरने पर बैठा था। भाजपा के जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह एवं भाजपा नेताओं ने प्रशासन से वार्ता कर कोरी समाज का जनपद में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने को कहा था। तभी उनकी मांग को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल इसकी अधिसूचना जारी कर दीं गयी है। उन्होंने कहा कि कोरी समाज हमेशा भाजपा तथा जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह का आभारी रहेगा।
जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी हर वर्ग के लोगों के हित के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं ने हर वर्ग को लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग और उनके संकल्पों पर चलकर समाज व देश को निरंतर आगे ले जाने वाली पार्टी है
इस दौरान रामनिवास आर्य, नीरज कोरी, पुष्पा कोरी, आकाश कोरी, दीपक कोरी आदि मौजूद रहे।






