


डूंगरपुर राजस्थान, आँजणा पटेल समाज डूंगरपुर द्वारा श्री राजाराम महाराज के 141 वे जन्म उत्सव के उपलक्ष्य पर श्री आँजनी माता मंदिर प्रांगण गाँव धुवालिया मे रात्रि भजन व जागरण का कार्यक्रम बड़े धूम-धम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रमेश भाई आँजणा समाज सेवी दहीपुर रानीवाड़ा रहे साथ ही गाँव धुवालिया सरपंच शंकर भमात व जीतु भाई जोधपुर मिष्ठान भंडार डूंगरपुर,लालजी, डॉ किशोर चौधरी बागोड़ा,लालशंकर इन्द्रखेत,केशवलाल पटेल,लालशंकर मोरवाडा, भरत पटेल,मावजी पटेल व गाँव धुवालिया के पटेल समाज के युवा माता एंव बहने व धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे साथ ही भीनमाल के भजन गायक मांगीलाल सुथार एन्ड पार्टी ने देर रात तक भजन व भक्ति गानों का मंचन किया और पटेल-आँजणा समाज के सभी युवा कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।

