

राजस्थान, डूंगरपुर जिले के नादिया गाँव मे वागड़ की अयोध्या नाम से ख्याति प्राप्त रघुनाथ मंदिर में राम जन्मोत्सव व पैदल यात्री दंडवत प्रणाम राम ध्वजा एंव राम झांकी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया और नवमी से ग्यारस तिथि तक तीन दिवसीय मेले का भी शुभारम्भ ग्रामवासियो व पंचायत द्वारा किया गया इस रात्रिकालीन मेले में वागड़ भवाई नृत्य राम लीला व कृष्ण रास लीला नाटक मंचन भवाई मंडली द्वारा किया गया इस मेले में डूंगरपुर-बांसवाड़ा उदयपुर व गुजरात व मध्य्प्रदेश से भी भक्त जन ओर श्रद्धालु काफी संख्या में पधारे इस मेले व कार्यक्रम में नवयुवक मंडल द्वारा जलपान व श्रद्धालुओं के लिए सेवादारों द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण किया गया । न्यूज़ विकास जोशी डूंगरपुर

