

NIRMAL JAIN /KEY LINE TIMES NEWS
बालेसर। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एंव हार्टफुलनेस संस्थान के तत्वधान में ध्यान योग शिविर का आयोजन हुआ। भवानी पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक भागीरथ कछवाहा ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन 75 लोग एंव कई छात्र छात्राएं लाभान्वित हुई।
हार्टफुलनेस संस्थान के दीपक कालवानी ने कार्यक्रम में ध्यान का मार्गदर्शन किया वही पतंजलि योगपीठ द्वारा प्रशिक्षित प्रेम किशन सोलंकी ने योग एंव प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। हार्टफुलनेस संस्था से दीपक कलवानी, महावीरसिंह जोधा (Sdm शिव बाड़मेर) गौरव सिंघल एंव सुनील कुमार, डूंगरसिंह सांखला ने ध्यान एंव योग की जानकारी दी। मंच संचालक देवेन्द्र जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 दिन ओर भवानी पब्लिक स्कूल बालेसर दुर्गावतां में आयोजीत होगा।इस कार्यक्रम में कानसिंह इन्दा, पार्षद धनरेखा जैन, प्रकाश जैन, ताराचंद खत्री, सवाई सिंह, गोपाल सुथार, वरुण पारख, जेनाराम सांखला, अगरसिंह गोगादेव, खींवराज कछवाहा, सुरेशकुमार, आदि उपस्थित रहे।