

KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर क्षेत्र के उटाम्बर गांव मे सनातन धर्म के महापर्व ईशर गवर पुजन विशेष दिवस चेत्र शुक्ल तृतीया गणगौर व्रत महोत्सव मे सुहागिनो व कुमारिकाओ द्वारा सोलह श्रृंगार कर सोलह दिवसीय शिवपार्वती पुजन संपन किया। आज गांव के माहेश्वरी बास मे गणगौर तीज उत्थापन पर माताओ बहनो ने गाजे बाजे के साथ घुङला कलश यात्रा निकाल कर श्रीठाकुरजी मन्दिर ईशर संग गंवर का पुजन कर अखंड सौभाग्यवती व उत्तम वरप्राप्ति की मंगल कामना की। कलश यात्रा माहेश्वरी बास से नाईयो का बास, सुथारो का वास माहेश्वरी बास मे गणगौर व्रत पूजन के साथ संपन्न हुई।
इस अवसर पर बिदामी,राधा, चंचल, लीला देवी, दुर्गा, रितुचांडक,सुवा,हवा सैन,प्रेमलता मुथा,जमना,मोनिका,बेबी मीना राठी दीपिका,रेखा,खुशी भट्टड़,सपनाकंवर,लक्ष्मी कंवर चौहान अन्य महिलाएं उपस्थित रहे।