बडौत,संघ शास्ता शासन प्रभावक पूज्य गुरुदेव श्री श्री १००८ श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के सुशिष्य त्याग शिरोमणी राजऋषि श्री राजेंद्र मुनि जी महाराज,
वात्सल्य निधि श्री नरेंद्र मुनि जी महाराज की प्रेरणा से, जैन मिलन नगर बड़ौत द्वारा नगर के प्रमुख विद्यालयो मे एक शाकाहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत विभिन्न विद्यालयो, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज, माउंट लिटरा जी स्कूल, जौहर पब्लिक स्कूल,सेंट आर वी स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, ग्रोवेल पब्लिक स्कूल, वनस्थलि पब्लिक स्कूल आदि के 4000 से अधिक बच्चो ने प्रतियोगिता मे भाग लिया।बच्चों मे शाकाहार प्रतियोगिता के प्रति विशेष उत्साह दिखाई दिया।समाज के गण मान्य व्यक्तियों द्वारा शाकाहार प्रतियोगिता को काफी सराहा गया।
इस कार्यक्रम में जैन मिलन नगर बड़ौत के अध्यक्ष सुनील जैन, मंत्री विनय जैन,राजेंद्र जैन, सुधीर जैन, नरेंद्र जैन राजकमल, राजेश भारती,वरदान जैन,पंकज जैन,प्रशांत जैन, अनंत जैन, संजय जैन, राजेंद्र दिगंबर,जैन कुमार जैन, डॉक्टर राकेश जैन, मुकेश जैन,अनिल जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।
वरदान जैन
पूर्व अध्यक्ष
जैन मिलन नगर बड़ौत
9719640668