
आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ
Key Line Times
सदरशहर (चूरू), स्थानीय तेरापंथ भवन में मुनि श्री सुमति कुमार के सान्निध्य में योग-क्षेम वर्ष के अंतर्गत अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशन में अणुव्रत समिति द्वारा संगठन यात्रा का आयोजन रविवार को किया गया।
मुनि श्री सुमति कुमार जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में उपस्थित जनसमूह को नैतिकता, अनुशासन और जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया। उन्होंने संगठन की सक्रियता की सराहना करते हुए भविष्य में भी निरंतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि अणुव्रत कार्यकर्ताओं का उत्साह सदा बना रहे। कार्यक्रम में अणुव्रत विश्व भारती की उपाध्यक्ष डॉ. कुसुम लुनिया , राज्य प्रभारी बीकानेर संभाग अशोक चोरडिया, अणुव्रत प्रकाशन सदस्यता अभियान के के राष्ट्रीय प्रभारी विनोद बच्छावत, पर्यावरण की राष्ट्रीय प्रभारी नीलम जैन, चाडवास समिति अध्यक्ष जगदीश ज्याणी सहित अनेक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अणुव्रत समिति सदरशहर की अध्यक्ष सुमन भंसाली ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सदरशहर इकाई द्वारा अब तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा अणुव्रत आंदोलन के प्रचार-प्रसार को और अधिक प्रभावी बनाने पर विचार-विमर्श हुआ।
डॉ. लुनिया ने सरदारशहर समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विशेष रूप से स्कूली विद्यार्थियों तथा मदरसो आदि में नैतिक मूल्यों के विकास हेतु किए जा रहे समिति के प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अणुव्रत वाटिका, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों को प्रेरणादायी बताया।
समिति के संरक्षक सिद्धार्थ चिॉडालिया, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजेश बुच्चा, युवक परिषद अध्यक्ष धीरज दूगड, महिला मंडल मंत्री मनीषा बेद, कान्ता चिडालिया, संगीता चिडालिया अवं भारती नाहटा सहित अनेक पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रीय कमेटी के साथ अणुव्रत समिति सदरशहर की बैठक आयोजित की गई, जिसमें योगक्षेम सेवा साधक, तथा संगठनात्मक विषयों पर गहन चर्चा की गई तथा समिति को ट्रस्टडीड में अतिशीघ्र रजिस्टर्ड करवाने का आह्वान किया गया। अंत में मंत्री उपेश सिंह राठौड़ ने श्रद्धेय मुनिश्री तथा सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी का जिला सीमा पर भव्य स्वागत..