
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
बरल/बिजयनगर,बरल ग्राम में मरणोपरांत नेत्रदान का पहला ऐतिहासिक कार्य संपन्न हुआ। दिवंगत श्रीमती मंजू देवी टेलर के आकस्मिक निधन के पश्चात उनके परिजनों—विनोद जी, महावीर जी, आकाश जी व अनुज जी रूनवाल—ने भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा, बिजयनगर की प्रेरणा से नेत्रदान हेतु सहमति प्रदान की। परिवार के इस महान निर्णय से दो नेत्रहीन व्यक्तियों के जीवन में उजियारा फैल सकेगा।
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने रूनवाल परिवार के इस पुण्य कार्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि महावीर जी टेलर परिषद के पूर्व कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर की विशेषज्ञ टीम द्वारा डॉ. भरत के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान परिषद के सदस्य—नवीन चोपड़ा, अर्पित कावड़िया, नवीन लोढ़ा, जितेंद्र पीपाड़ा, सत्यनारायण जोशी, प्रणव शर्मा, धर्मेंद्र जैन, अशोक राजपुरोहित, प्रीतेश बडोला, अंकुश मुनौत, कुलदीप शर्मा, राकेश जोशी, मनीष शर्मा—साथ ही परिजन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
नेत्रदान जैसे पावन कार्य से बरल ग्राम और परिषद दोनों ने सेवा व मानवता की मिसाल पेश की है।

