
सतीश चंद लुणावत, सब ऐडिटर आल इंडिया
Key Line Times
बिजयनगर,ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा साध संगत के सहयोग से धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पवित्र प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ बुधवार, 5 नवंबर 2025 को गुरुद्वारा साहिब बिजयनगर में मनाया जाएगा।ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे निशान साहिब जी की सेवा से होगी। इसके उपरांत सहज पाठ साहिब जी का समापन उपरांत श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ प्रातः 10:15 बजे आरंभ होगा।इसके पश्चात गुरुवाणी कीर्तन दरबार में भाई साहिब भाई जोगिंदर सिंह जी (अजमेर) द्वारा पवित्र गुरुवाणी शब्द कीर्तन एवं कथा व्याख्यान किया जाएगा, जिससे संगत को आत्मिक आनंद प्राप्त होगा।कार्यक्रम के समापन पर अरदास, हुकमनामा एवं गुरु का अटूट लंगर संगत को वितरित किया जाएगा।शाम के समय दीपमाला एवं आतिशबाजी का आयोजन होगा, तत्पश्चात पुनः कीर्तन दरबार सजाया जाएगा।

