सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल, विजयनगर के पचास विद्यार्थियों ने 24 मार्च 2025 को राजस्थान विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सोलहवीं विधानसभा के तृतीय सत्र के प्रश्नकाल की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा।विद्यार्थियों को इस भ्रमण के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रणाली, विधायी प्रक्रियाओं और प्रश्नकाल की कार्यपद्धति को समझने का सुनहरा अवसर मिला। विधानसभा सचिवालय द्वारा सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया और उन्हें सदन की नियमावली व कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई।इसके साथ ही, सभी छात्रों ने विधानसभा संग्रहालय का भी अवलोकन किया, जहाँ उन्होंने राजस्थान की विधायी परंपराओं, ऐतिहासिक अभिलेखों और लोकतांत्रिक विकास की झलक देखी।भ्रमण के दौरान मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत ने विद्यार्थियों से आत्मीय भेंट की और उन्हें विधानसभा की कार्यवाही, प्रश्नकाल की प्रक्रिया और जनप्रतिनिधियों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उनकी जानकारीपूर्ण वार्ता ने छात्रों को भारत की शासन व्यवस्था को और अधिक गहराई से समझने के लिए प्रेरित किया।इस शैक्षणिक यात्रा में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।कक्षा 6 से आदित्य व्यास, हिया जैन, मोनिश शर्मा, मनन शर्मा, करनराज धोलिया, ऋषभ कावड़िया, आरवी जैन, आरल जैन, कृतिका व्यास, विधिका तातेड, श्रेयांश जैन, अंश पामेचा, सारांश अग्रवाल, हर्षिता शर्मा, अनमोल संचेती, अदिति जैन, मयंक रेगर, आरवी जैन, कृष्णा सोनी ,कक्षा 7 से संगम जैन, अंश कुमार, हर्षवर्धन सिंह, हर्षिता, निरेक जैन, सचिन शर्मा,कक्षा 8 से राहुल मोदी, जीनल कोठारी, सौम्या डाबरिया, जिनेन्द्र जैन, मांडवी शर्मा, आराध्या शर्मा, ईशिका सोनी, दर्शन जैन,कक्षा 9 से निमिषा कावड़िया, देवराज चौधरी, कृति अग्रवाल, सोनाक्षी सुवालका, गजेन्द्र रेबारी, पूनम चौधरी,कक्षा 10 से प्रतीक।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिमा जैन, शारीरिक शिक्षक कविता गुर्जर, अध्यापक भीम कुंदनानी, व्याख्याता रमेश कीर तथा प्रबंधक हेमराज प्रजापत विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे और इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।