फरसाराम, जिला संवाददाता फलोदी
Key Line Time
फलोदी/फरसाराम (जिला संवाददाता)। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत छात्र एवं गैर छात्र युवाओं से संस्थानिक स्तर पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक युवा माई भारत पोर्टल के माध्यम से 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। उपनिदेशक राजेश चौधरी ने बताया कि जोधपुर एवं फलोदी जिले के युवा इस पोर्टल पर संबंधित इवेंट पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके
तहत “विकसित भारत से आप क्या समझते हैं?” विषय पर 1 मिनट का वीडियो हिंदी या अंग्रेजी में अपलोड करना होगा।
ये हैं आवेदन की प्रमुख शर्तें
आवेदन करने वाले युवाओं की आयु 24 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक को संबंधित जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है।
प्रथम चरण की अंतिम तिथि 9 मार्च निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया एवं कार्यक्रम आयोजन
संस्थान स्तर पर चयनित युवा नोडल जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
10 मार्च के बाद महाविद्यालय स्तर पर भौतिक रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां चयनित प्रतिभागी निर्धारित विषय पर विचार प्रस्तुत करेंगे।
माई भारत स्वयंसेवक फरसुराम बेनीवाल देचू ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।