सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
जयपुर,जयपुर ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने राजस्थान सरकार के बजट 2025-26 को प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए ऐतिहासिक बजट बताया है।उन्होंने कहा कि यह बजट न केवल प्रदेश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं, महिलाओं और किसानों के सशक्तीकरण को भी प्रोत्साहित करेगा।कर्णावट ने कहा कि यह बजट प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए माइलस्टोन साबित होगा जो राजस्थान की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2030 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का आधार बनेगा उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 26 में ही राजस्थान की GSDP बढ़कर 19 लाख 89 हजार करोड रुपए से अधिक की हो जाएगी।उन्होंने इस ऐतिहासिक एवं विकास उन्मुख बजट के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी जी का आभार भी व्यक्त किया।