धीरज कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव
युनिटी आफ प्रैस एण्ड मिडिया ऐसोसिएशन
दिल्ली,ज़ाकिर हुसैन दिल्ली महाविद्यालय ने करो संभव और बिसलेरी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर फ़रवरी 03-10, 2025 तक “ई-वेस्ट एंड प्लास्टिक कलेक्शन ड्राइव चलाया । इस ड्राइव के उदघाटन सत्र में श्रेया शर्मा, करो संभव संस्थान और केशव सिकदर, बिसलेरी संस्थान ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया । श्रेया जी ने छात्रों को यह बताया कि कोई भी ई-कूड़ा किसी भी कबाड़ी में नहीं बेचना चाहिए। क्यूंकि वहाँ से यह ई-कूड़ा फिर अनाधिकृत दुकानों पर जाता है । फिर वहाँ पर अप्रशिक्षित मज़दूर, जिसमे अधिकांश 18 साल से कम वाले बच्चे होते है, वह इन ई-कूड़ा को अलग- अलग करते है । जिससे यह ई-कूड़ा और भी ज़्यादा पोल्युशन फैलाता है और जो बच्चे इसमें काम करते है उनको बीमार भी कर जाता है । इसलिए ई-कूड़ा किसी व्यवस्थित संस्थान को ही देना चाहिए ताकि इसका सही तरीके से इस्तेमाल हो सकें । ज़ाकिर हुसैन दिल्ली महाविद्यालय ने भी अपने परिसर में दो स्थानों पर ई-कूड़ा के लिए डब्बे रखवाए है । केशव जी ने प्लास्टिक के कचरे के बारे में आगाह किया । उन्होंने यह भी बताया कि कौन से प्लास्टिक फिर से रिसाइकल हो सकती है कौन सी नहीं । प्राचार्य, श्री नरेन्द्र सिंह ने सभी से ई-कूड़ा सही जगह पर ही डालने का आह्वाहन किया । इस कार्यक्रम के संयोजक श्री रागेश है जो स्वयं भी एक विज्ञान के शिक्षक है।