धीरज कुमार, राष्ट्रीय सचिव
युनिटी आफ प्रैस एण्ड मिडिया ऐसोसिएशन
दिल्ली,ज़ाकिर हुसैन दिल्ली महाविद्यालय ने 13 विभिन्न संगठनों से समझौता किया। जिसमे मुख्यत: सेवा भारती, स्वदेशी शोध संस्थान, मेंटल हेल्थ फाउंडेशन इंडिया और साधना प्राइम न्यूज़ है । इन संगठनों में छात्र- छात्राओं को शनिवार-रविवार जाना होगा । वहाँ जाकर पढ़ाई के साथ-सामाजिक सरोकार में कैसे काम कर सकते है यह सीखने का मौक़ा मिलेगा । छात्रों को किताबी ज्ञान को कैसे व्यावहारिकता में तब्दील करना है, यह समझौता इस दिशा में उठाया गया, महाविद्यालय के द्वारा सही कदम साबित होगा । इस योजना के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में करीब 250 से ज़्यादा युवाओं को महाविद्यालय प्रशिक्षण दे पाएगा । आने वाले समय में यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायक होगी ।