*
सुरेंद्र कुमार मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली के छत्तरपुर स्थित तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली की वार्षिक साधारण सभा साध्वी श्री डॉ कुंदन रेखा जी के सान्निध्य में आयोजित की गई।संगठन मंत्री राजीव महनोत,सह मंत्री पवन गिड़िया,प्रवीण बैद,सौरभ जैन,तेज करण बैद इत्यादि द्वारा अणुव्रत गीत संगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य श्री बाबू लाल दुगड़ द्वारा अणुव्रत आचार सहिंता का वाचन करवाया गया।वर्तमान अध्यक्ष श्री मनोज कुमार जैन ( बरमेचा )ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी संघीय संस्थाओं का धन्यवाद किया आए हुए सभी महानुभावों का स्वागत किया।कार्यकाल में किए गए कार्यक्रमों की वार्षिक रिपोर्ट प्रतिवेदन के साथ मंत्री राजेश कुमार जैन ( बैंगानी )ने प्रस्तुत की।जिसे ओम अर्हम की ध्वनि से सदन ने पारित किया।समिति कोषाध्यक्ष श्री विनोद चोरड़िया द्वारा आय-व्यय का ब्योरा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे भी सदन ने पारित किया।तत्पश्चात कार्यकाल की संपन्नता पर महावीर मेमोरियल के उपाध्यक्ष श्री सम्पत मल नाहाटा,दिल्ली सभा अध्यक्ष श्री सुख राज सेठिया,अणुव्रत न्यास के प्रबंध न्यासी श्री डालम चंद बैद,प्रेक्षा इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष श्री अरुण संचेती द्वारा मनोज जी तथा पूरी टीम के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए बधाई प्रेषित की तथा आगामी नेतृत्व के कार्यकाल की शुभकामना प्रेषित की।कार्यक्रम में दिल्ली सभा के महा मंत्री श्री प्रमोद घोड़ावत,दिल्ली सभा उपाध्यक्ष श्री प्रदीप संचेती,श्री बिमल बैंगानी,श्री रणजीत सिंह भंसाली,दिल्ली तेरापंथ युवक परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री पवन श्यामसुखा दिल्ली समिति के सरंक्षक सदस्य श्री अशोक बिनायकिया,श्री राजेन्द्र सिंघी,समिति उपाध्यक्ष श्री कमल सिंह बैंगानी,श्री अनिल दत्त मिश्रा,ललित श्यामसुखा,इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति से साधारण सभा का सफल आयोजन हुआ।तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी श्री शांति कुमार जैन एवं सह निर्वाचन अधिकारी श्री उत्तम चंद छाजेड़ द्वारा सदन को जानकारी प्रदान की गई की हमारे पास एक ही फ़ार्म आया था श्री बाबू लाल गोलछा का जिनको हम सर्व सम्मति से सत्र 2025-2027 तक अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली के नए अध्यक्ष के रूप में मनोनीत करने की घोषणा करते है।दोनों ही निर्वाचन अधिकारियों की उनकी सेवाओ के लिए मोमेंटो भेंट करके सम्मानित किया।इस अवसर पर श्री बाबू लाल गोलछा को सभी ने बधाई प्रेषित की तथा आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री बाबू लाल गोल्छा ने मुख्य चुनाव अधिकारी और वर्तमान समिति की सम्पूर्ण टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब ने मुझ पर विश्वास करके अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष पद का जो दायित्व सौंपा है उसे में पूरी निष्ठा,समर्पण से पूरा करने का प्रयास करूँगा और आशा करता हूं कि आप सबका सहयोग और साथ मुझे और मेरी नई कार्यकारिणी को यूं ही मिलता रहेगा।इन दो वर्षों में कई कार्यकर्ताओं श्री नग राज बुच्चा,चंद्र कांत कोठारी,प्रदीप चोरड़िया,कमल सिंह सेठिया,मोहित शर्मा,संजय भाई,मनीष महनोत,राज कुमार बरडीया,श्रीमती कल्पना सेठिया,श्रीमति मंजू बांठिया,श्रीमती राज गुनेचा इत्यादि का समिति को सहयोग मिला जिनको उनकी कार्यकुशलता का सम्मान मोमेंटो प्रदान करके किया गया।