*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
ब्यावर,श्री विश्वकर्मा प्रबंध समिति समस्त जांगिड़ ब्राह्मण समाज चारों पट्टि ब्यावर के तत्वाधान में सोमवार को विश्वकर्मा जयंती बड़ी घूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। रविवार की रात्रि में विश्वकर्मा मंदिर में जांगिड़ समाज के भजन गायक रमेश खैराती , अभिमन्यु जांगिड़, दीपिका प्रजापत, रवि भाटी ने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। रात 9 बजे समाज के वृद्धजनों ,एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया था। रात्रि 11 से 3 बजे तक जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न बोलिया लगाई गई। सोमवार को प्रातः 6 बजे ध्वजारोहण जांगिड़ ब्राह्मण समाज प्रधान शंभुलाल लेखरा द्वारा किया गया। तत्पश्चात श्री विश्वकर्मा जी ,गणेश जी की मंगला आरती के साथ यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ। शाहपुरा मोहल्ला स्थित विश्वकर्मा मंदिर से भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा ,वर वधुओं की बिन्दौली के साथ राधे कृष्णा गोपियां, राम दरबार, शिव परिवार, भारत माता, श्री विश्वकर्मा जी की आकर्षक झांकियां से जुलूस निकाला गया। विश्वकर्मा मंदिर से मालियान चौपड़, चांग गेट,पालीबाजार, भारत माता सर्किल, तेलियान चौपड़, मेवाड़ी गेट होते हुए। दोपहर 12बजे विश्वकर्मा भवन पहुंची। विश्वकर्मा भवन में वर द्वारा तोरण किया गया । वर वधुओं के फेरे संपन्न हुए। युवासंघ के नवल किशोर,कपिल ईगन, पुष्पेंद्र खरनालिया, प्रहलाद सकवाया ,जुगलकिशोर बरड़वा जयंत लेखरा, पंकज लेखरा,मुकेश मांकड़, संजय बुढ़ल, एवं युवा संघ की टीम ने राका जी की बगीची में प्रसादी की व्यवस्थाएं संभाली। नन्द किशोर पंवार ने बताया कि जांगिड़ ब्राह्मण समाज ब्यावर में विश्वकर्मा प्रबंध समिति पिछले 11 सालों से हर वर्ष विश्वकर्मा जयंती पर सामूहिक विवाह एवं प्रसादी का आयोजन कर रही हे जयंती में समिति अध्यक्ष शंभू लाल लेखरा,मंत्री अशोक छड़ियां, कोषाध्यक्ष जुगल किशोर इंद्रणिया, जांगिड़ मगरा प्रधान मांगीलाल ढीवान, बिराटिया मंदिर पूर्व प्रधान मिश्री लाल बरड़वा , जसराज जायलवाल,ओमप्रकाश पलोल ,ईश्वर निशान, धर्मराज छड़ियां, मुकेश लेखरा,श्रीकिशन बुढ़ल,आत्माराम बरड़वा,रतन लाल पंवार ,सुभाष नागल, कन्हैया लाल बुढ़ल , मोहनलाल इंद्रणिया, रामप्रसाद लेखरा,पुनाराम सकवाया,सुगनचंद लेखरा, ओम प्रकाश, नेमीचंद ओगड़िया, शांतिलाल किंजा , सोहनलाल रातडिया, अमरचंद सकवाया, भगवान, राजू भावरेल,राजू बुढ़ल,आदि समाज बंधुओं ने व्यवस्था में भाग लिया।