*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
ब्यावर,श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में एल्युमनाई मीट 2025 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 100 से अधिक एल्युमिनाई छात्राओं ने हिस्सा लेकर पुरानी यादों की सुगंध बिखेरी।
एल्युमनाई एसोसिएशन ने ढोल एवं बैण्ड की सुमधुर ध्वनि के साथ तिलक लगा, मुंह मीठा कर, सेसे पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर गर्मजोशी से पूर्व छात्राओं का स्वागत किया गया ।एल्युमनाई मीट में सभी छात्राओं ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए खट्टी-मिठ्ठी यादों को एक दूसरे से साझा किया।महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी.लोढ़ा ने एल्युमनाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्थान में पढ़ चुकी छात्राएं हमारी ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर हमारा गौरव बढ़ाया है। उन्होंने पूर्व छात्राओं को महाविद्यालय से जुड़े रहने और सामूहिक उन्नति में योगदान देने की अपील की ।श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने पूर्व छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां वर्तमान छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। उन्होंने महाविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक नेतृत्व को तैयार करने की परंपरा की प्रशंसा की।इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और एल्युमनाई इंटरेक्शन गतिविधियां आयोजित की गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे यह एक यादगार और अविस्मरणीय पल बन गया।पूर्व छात्रा अम्बिका पूर्णा उपनिरीक्षक राजस्थान पुलिस ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमें चालाक नहीं चतुर बनने एवं प्राप्त साधनों का सही से उपयोग कर आगे बढ़ने की सीख दी । पूर्व छात्रा उप प्रधानाचार्य रेखा सिंगारिया ने सदैव अनुशासन का पालन करने एवं कड़ी मेहनत से मिलने वाले परिणामों की प्राथमिकता को समझाया ।अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि किसी भी संस्था के लिए भूतपूर्व छात्राएं एक मार्गदर्शक की तरह होती हैं, जो नई छात्राओं को कैरियर में आने वाली चुनौतियों और अवसरों से रूबरू कराती हैं। वर्तमान में वर्द्धमान की पूर्व छात्राएं जज, पुलिस अधिकारी, सीए, इंजीनियर, प्रोफेसर, और अन्य उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहें है।कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन प्रीति शर्मा एवं निधि पंवार ने किया तथा समापन शानदार हाई टी, कॉलेज की पुरानी यादों को साझा करने और भविष्य में फिर मिलने के वादों के साथ हुआ।