सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर तथा वृत्ताधिकारी, वृत्त मसूदा के निकटतम सुपरविजन में श्री करण सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध डोडा पोस्त तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो महिलाओं को किया गिरफतार व उनसे अवैध डोडा पोस्त जब्त किया।
दिनांक 09.02.2025 समय 4.00 पीएम पर थानाधिकारी श्री करण सिंह पु.नि. मय जाप्ता के गस्त करते हुए हाईवे की सर्विस रोड संजयनगर बरल द्वितिय पहुंचे जंहा दो महिलाएं गुलाबपुरा से विजयनगर की तरफ सर्विस रोड पर जाती हुई मिली जिनके दोनों हाथों मे बैग थे जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे जिनको थानाधिकारी ने रुकवाकर बैगों के अन्दर रखे सामान के बारे मे पूछताछ की तो दोनों महिलाओं ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया इस पर बैगों को चैक | किया गया तो दोनों में अवैध डोडा पोस्त मिला। पहली महिला जिसका नाम श्रीमती अमरजीत कौर पत्नी श्री बुद्ध सिंह उम्र 62 साल निवासी कलीपुर पुलिस थाना बलाडा जिला मनसा पंजाब जिसके पास रखे दोनो बैगों में कुल वजन बारदाना सहित 15.416 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया व दूसरी महिला जैली कौर पत्नी बलवीर सिंह उम्र 58 साल निवासी हॉस्पीटल रोड बस स्टेण्ड के पास जागा जिला मनसा पंजाब के पास रखे दोनों बैगों में बारदाना सहित कुल वजन 11.730 | किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त होना पाया गया जिसे थानाधिकारी तथा टीम के द्वारा मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर महिला मुल्जिमान अमरजीत कौर व जैली कौर के कब्जे से अवैध डोडा पोस्त पृथक पृथक जब्त किया व दोनों महिला मुल्जिमानो को गिरफतार किया जाकर थाना पहुंच कर उनके विरूद्ध थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 48 / 2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में पंजिबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
श्रीमती अमरजीत कौर पत्नी श्री बुद्ध सिंह उम्र 62 साल निवासी कलीपुर पुलिस थाना बलाडा जिला मनसा
पंजाब 2. श्रीमती जैली कौर पत्नी बलवीर सिंह उम्र 58 साल निवासी हॉस्पीटल रोड बस स्टेण्ड के पास जागा जिला मनसा पंजाब
टीम सदस्य
> श्री करण सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर । श्री शेरसिंह हैड कानि. 209 पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर । श्री गोपीराम हेड कानि. 214 पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर। श्री विष्णु जांगिड कानि 1260 पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर । श्री विजय सिंह कानि. 973 पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर । श्री नरेश सैनी कानि 3197 पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर । सुश्री झांसी महिला कानि. 3224 पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर।