सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ रही पन्द्रह साल की सानिया पांचाल का बिजयनगर में रात्रि विश्राम के बाद सुबह प्रातः 7:00 में वार्ड नंबर 10 के वार्ड वासियों कि और से सानिया व उनके माता-पिता व टीम का तिलक,माला,व साफा पहनाकर पुष्प वर्षा से स्वागत व सत्कार किया सानिया पांचाल कश्मीर लाल चौक से 13 दिसंबर 2024 को शुरू हुई4000 किलोमीटर का लम्बा दौड़ का सफर का मुख्य उद्देश्य से देश के तिरंगे व सैनिकों के समान में,नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए हौसला देने के लिए जम्बू, हिमाचल, पंजाब,हरियाणा होते हुए राजस्थान के बिजयनगर कस्बे से 42 वें दिन गुरुवार को प्रात भीलवाड़ा के लिए अपने लक्ष्य के लिए प्रस्थान किया सभी वार्ड वासियों ने इस सानिया के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की साथी उनके माता-पिता को भी साधुवाद प्रकट किया, सानिया के उज्जवल भविष्य की कामना की और उसकी दौड़ मंगलमय रहे। इस मौके पर संदीप चौरडिया बबलू शर्मा सुरेंद्र सिंह भाटी ओम प्रकाश पिपरावल महेंद्र सिसोदिया,अर्जुन सिंह चौहान,गौपाल सिसोदिया दीपचंद सिंधी रानू जैन,अंकित पीपलवल आरिफ खान, अर्पित पिपरवाल, विजय सिंह चौहान,प्रवीण सेन,मुकेश जोशी दिनेश जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।