सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,नगर के राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया । विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष अनिता मेवाड़ा ने कहा कि बच्चों को पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ के पढ़ाई कर अपने अच्छे भविष्य का निर्माण करना चाहिये । मेवाड़ा ने बच्चो को परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व परिवार का नाम गौरवान्वित करने के लिए प्रेरणा प्रदान की । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनिल बोहरा, समाज सेवी बाल मुकन्द को गरा, विधायक प्रतिनिधि एसडीएमसी अमित जैन,हनुमंत पीपाड़ा, पार्षद निकिता पीपाड़ा, भामाशाह राजेश तिवाडी, रफीक मंसूरी गुलाबपुरा, कैलाश सोनी, बाबूद्दीन मंसूरी पूर्व प्रधानाचार्य बतौर अतिथि उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । अतिथियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं खेल प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रशासन द्वारा भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया।