*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में आज बड़े हर्ष उल्लास के साथ वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया उसके पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश पांड्या ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुनील कुमार जेदिया पंचायत समिति सदस्य द्वारा की गई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति कमला देवी माली सरपंच महोदय,श्री रामदेव पांड्या,श्री राधेश्याम व्यास उपस्थित रहे। अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम में गांव से पधारे गणमान्य लोगों श्री लक्ष्मण चौधरी ,श्री गोपाल जोशी, श्री मुकेश जोशी, श्री नोरतमल जाट ,श्री धर्मीचंद व्यास ,श्री रामेश्वर माली , ओमप्रकाश नागला , श्री रतन पांड्या, श्री गोपीलाल भील , आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अनुशासित और होनहार छात्र छात्राओं को पधारे अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। श्री ओमप्रकाश पांड्या द्वारा विद्यालय के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया है । श्री सुनील जेदिया की ओर से विद्यालय में निर्मित डोम के चारों ओर ब्लाक या सीसी रोड बनवाने की घोषणा की एवं शीघ्र ही इसका प्रस्ताव बनाकर आगे भिजवाने का आश्वासन दिया। श्री रामदेव पांड्या ,दिनेश नारायण उपाध्याय ,जसराज जाट,गिरिराज कम्युनिकेशन राधेश्याम व्यास (विधायक प्रतिनिधि) द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। प्रधानाचार्य प्रमिला रासलोत द्वारा विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच का संचालन श्रीमती सुमन सुथार ने किया एवं विद्यालय के सभी शिक्षक साथियों उप प्रधानाचार्य चेतना जोशी,विजय सिंह रासलोत, कैलाश टेलर ,मुकेश शर्मा ,टीकम चंद कलवार, गौरव शर्मा ,कैलाश शर्मा ने समारोह में पधारे अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाओं को बनाए रखा ।कार्यक्रम के अंत में पधारे सभी अतिथि एवं बच्चों द्वारा भोजन ग्रहण किया गया ।