*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय कृषि मंडी रोड स्थानीय विद्यालय में राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार 23 जनवरी 2025 गुरुवार को वार्षिकोत्सव पुरुस्कार वितरण समारोह एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति अनिता मेवाड़ा बिजयनगर न.पा.अध्यक्ष निकिता जैन पार्षद एवं विशिष्ट अतिथि विमल कुमार शर्मा एसडीएम विधायक प्रतिनिधि बाबूदिन मंसूरी सेवानिवृत प्रधानाचार्य, वर्धमान सेवा संस्थान विजयनगर के अध्यक्ष अनिल संचेती एवं मन्त्री मुकेश बिलवाड़िया उपस्थित रहे तथा भामाशाह रूप में विकास सोनी एवं कैलाश सोनी को सम्मानित किया गया। वर्षपर्यन्त आयोजित गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियो को पुरुस्कार प्रदान किये गये। प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावको एवं भामाशाहो का आभार ज्ञापित किया।