*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर की ओर से निकला पथ संचलन प्रधानाचार्य उदय सिंह के सानिध्य में निकाला गया पथ संचलन पथ संचलन में विद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। शहर की नगरपालिका के सुभाष उद्यान से जय घोष के साथ पथ संचलन हुआ आरंभ पथ संचलन में विद्यार्थियों ने ढोल की थाप पर मिलाई कदमताल शहर के मुख्य मार्ग से होकर निकले पथ संचलन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा की गई पुष्प वर्षा पथ संचलन के दौरान थाना अधिकारी श्रीमान करण सिंह के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्थाएं रही। पथ संचलन का प्रचल संरक्षक श्री विजय कुमार बिंदल, अध्यक्ष श्री बालमुकुंद कोगटा द्वारा भगवा पताका दिखाकर प्रातः 11:11बजे पर नगरपालिका से होता हुआ पीपली चौराहा, चार बत्ती चौराहा, रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक, बालाजी मंदिर, कृषि मंडी चौराहा से होता हुआ कृषि मंडी प्रांगण में पहुंचा। पथ संचलन में भैया/ बहनों की विभिन्न झांकियां सजाई गई। पथ संचलन के दौरान सचिव अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष भागचंद चौरडिया, सह सचिव अभिषेक नाहर, अरिहंत लोढ़ा, अभय तातेड़, पदम् मुणोत, महावीर व्यास, धर्मीचंद व्यास, जितेंद्र पीपाड़ा व सभी आचार्य/ दीदी उपस्थित रहे। विद्यालय अध्यक्ष बालमुकुंद कोगटा द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रेखा सोलंकी ने दी।