सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर कस्बे में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की साधारण सभा रविवार दोपहर संघ अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा की अध्यक्षता में महावीर भवन में आयोजित होगी। संघ मंत्री प्रकाशचन्द बड़ौला ने बताया कि साधारण सभा में निर्वाचन अधिकारी मनोज सांखला व सहायक निर्वाचन अधिकारी हीराचन्द लुणावत की मौजूदगी में संघ के चुनाव के सन्दर्भ में चर्चा की जाएगी। जानकारी के अनुसार संघ के सदस्यों की ओर से चुनाव में अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए आम सहमति बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। ‘चुनाव को लेकर संघ की बैठक में दोनों पदों पर एक राय नहीं होने की स्थिति में मतदान के जरिए चुनाव की आगामी रणनीति तय की जाएगी। जैन समाज के चुनावों के लिए रविवार को नियुक्त निर्वाचन अधिकारी व समाज के पदाधिकारियों ने महावीर भवन आकर बैठक संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संघ अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, मंत्री प्रकाशचन्द बडौला, कोषाध्यक्ष दिलीप महता, निर्वाचन अधिकारी मनोज सांखला, सहायक निर्वाचन अधिकारी हीराचन्द लुणावत मूलचन्द नाबेड़ा आदि ने महावीर भवन में आकर बैठक संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।