*
बिजयनगर,बिजयनगर आपसी बातचीत कर, मेलजोल बढ़ाकर समाज में सामंजस्य स्थापित करने पर श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के समाजसेवी श्री सत्यप्रकाश चाष्टा ने सम्मान व अभिनंदन समारोह में किए। बिजयनगर फोर्ट में आयोजित सम्मान व अभिनंदन कार्यक्रम में श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बिजयनगर के समाज बंधुओं युवा समाजसेवी श्री पवन कुमार शर्मा, श्री हेमराज व्यास, राजेश तिवारी ने ग्राम थली वर्तमान केकड़ी के श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सेवी श्री सत्यप्रकाश चाष्टा के बिजयनगर फोर्ट आगमन पर माल्यार्पण कर,शाल ओढ़ाकर व भगवान महर्षि गौतम का चित्र भेंटकर सम्मान व अभिनंदन किया। इस दौरान श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बिजयनगर के भंवरलाल तिवाड़ी, नरोत्तम चाष्टा व पुरुषोत्तम चाष्टा सहित नीलसरा तिवाड़ी परिवार रघुनाथगढ़ व चाष्टा परिवार थली के परिवार जनों सहित अन्य समाज बंधु भी उपस्थित थे।