*
सुरेन्द्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
चेन्नई, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित, चेन्नई तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आयोजित Pan India Exhibition श्री उत्सव का भव्य आयोजन दिनांक 8 और 9 जनवरी को Rani Meyammai Hall, Egmore में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। चेन्नई तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती लता पारख ने समस्त गणमान्य अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन किया। आपने उपस्थित मुख्य अतिथि, समस्त प्रायोजकों, संघीय संस्थाओं के पदाधिकारिओं एवं मंडल की बहनों द्वारा मिले आत्मीय सहयोग के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात श्रीमती माला कातरेला एवं श्रीमती दीपा पारख ने अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री उत्सव की जानकारी प्रदान की।
महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान कीया। चेन्नई तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री अशोकजी खतंग ने महिला मंडल द्वारा आयोजित Exhibition की सराहना करते हुए बधाईयां संप्रेषित की।
श्री उत्सव की मुख्य अतिथि Mrs. India Asia 2024, सुमा अनुराग का परिचय श्रीमती वंदना खटेड ने प्रस्तुत किया। Mrs. सुमा अनुराग ने महिला मंडल द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं मंडल द्वारा संचालित विभिन्न क्रिया कलापों की प्रशंसा की। सुमाजी का सम्मान मंडल द्वारा किया गया। सम्मान की कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक M/s. सूर्या ज्वेलर्स के संस्थापक श्रीमान रिखबचंदजी पुनमिया, सह प्रायोजक M/s. ज्वेलसा के संस्थापक श्रीमान विजयराजजी बाघमार, सह प्रायोजक
श्रीमान अनील जी सिंघवी,
Associate Sponsor M/s. कमला ज्वेलर्स के संस्थापक श्रीमान जवंतराज सुंदेशा, Associate sponsor Leela Gold के संस्थापक
श्रीमान अंकितजी, अखिलजी,
Publicity partner श्रीमती प्रेमा – राजेंद्र हिरावत, Event partner, Utsav wedding planners, Gift partner, मारूती बिल्डर्स,
Surveillance partner Safe zone, फोटो एंड विडियो पार्टनर, ब्लू बर्ड फोटोग्राफी डॉ. सोहनराजजी,
Ticket partners
Rainbow foundations,
Armay aabhooshan,
Jain metal group,
Pradeep stainless steel cookware and hotspots,
Swarna shilpi,
Best source infotech chennai pvt ltd,
Sevennxt electronic pvt Ltd,
Kaiyaan lighting solutions P ltd,
Jewel craft,
Ranjeet jewellers,
Standard industrial packaging
आदि विशिष्ठ महानुभावों का सम्मान मंडल की बहनों एवं संघीय संस्थाओं के पदाधिकारिओं द्वारा किया गया।
तत्पश्चात श्री उत्सव का विधिवत भव्य उद्घाटन Mrs. India Asia 2024, सुमा अनुराग, कार्यक्रम के प्रायोजक एवं अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती माला कातरेला एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती लता पारख एवं मंत्री श्रीमती हेमलता नाहर द्वारा किया गया।
दो दिवसीय Pan India exhibition में लगभग 100 स्टाल, अपनी अपनी ट्रेडिशनल ज्वेलरी, कपड़े, ड्रेसेज, अनेकानेक खानें -पिने के सामान के साथ दर्शकों को आकर्षित कर रहे थे। लगभग हजारों की संख्या में बहनों ने खरीदारी का भरपूर लाभ लीया।
कार्यक्रम में Bullion Association, President योगेश जी कोठारी, Avadi division commissioner श्री शंकरजी, दिल्ली की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ताराजी बैंगानी, जैन संघ से श्रीमती कमलजजी मेहता, पोंडिचेरी मेयर आदि विशिष्ठ हस्तिओं की गरिमामय उपस्थिति रही।
श्री उत्सव की सफलता में
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती पुनम छाजेड़,श्रीमती वंदना पगारिया, श्रीमती रानी मांडोत, श्रीमती शांति दुधोडिया, श्रीमती मंजू दक, श्रीमती वंदना खटेड, श्रीमती अंजू आच्छा, श्रीमती वनिता गेलडा,श्रीमती सुमन बोहरा एवं श्री राजेश जी खटेड का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और विशेष आमंत्रित सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्रीमती हेमलता नाहर ने किया और बहनों से मिले भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाचार : शांति दूधोड़िया