*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
मायावरम/चेन्नई, दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को “श्री.पार्श्वनाथ भगवान ” जन्म कल्याणक महोत्सव एंव पूज्य गुरुदेव आचार्य प्रवर 1008 ” श्री सुदर्शनलाल जी ” म.सा. के जन्म दिवस के उपलक्ष मे मायावरम जैन स्थानक के प्रांगण में।एस. एस. जैन संघ मायावरम के सौजन्य एवं श्री प्राज्ञ जैन मित्र मंडल मायावरम के तत्वावधान मे आज 22 दिसंबर रविवार को गुरुदेव के 53वे जन्म दिवस के उपलक्ष में मायावरम में 53 यूनिट रक्त दान किया गया। शिविर का समापन “पूज्य प्रवर्तक दिन दयाल धन्य धन्य गुरु पन्नालाल” “आचार्य प्रवर गुरु दिन दयाल धन्य धन्य गुरु सोहनलाल” “आचार्य प्रवर गुरु दिन दयाल धन्य धन्य गुरु सुदर्शनलाल” के उदघोष से हुआ।