*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
मायावरम/चेन्नई,आचार्य श्री 1008 श्री सुदर्शन लाल जी महाराज साहब के 53 वे जन्म जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 53 यूनिट रक्त दान दिया, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान दिया। रक्तदान मायावरम राजकीय ब्लड बैंक को दिया गया है। इस विशेष अवसर पर स्थानीय विधायक श्री राजकुमार जी ने पधारकर सभी का उत्सआ वर्धन किया। यह रक्तदान कार्यक्रम श्री प्रज्ञा जैन मित्र मंडल के तत्वाधान में किया गया निवेदक एस.एस.संघ मायावरम के साथ सभी जैन संगठनों और विष्णु संगठनों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष किशोर जैन, कन्हैयालाल जैन, सुरेश कुमार जैन, महावीर बरमेचा ,लवनीश जैन, सुनील गांधी ,विपिन पोकरण, महावीर बुरड़, रणजीत मेडतवाल,ललित सांड,रौनक छाजेड़,रजत गादिया,उमाशंकर शर्मा ने सहयोग किया। महिला मंडल की तरफ से चेना रानी जी, सुशीला जी जैन ,रेखा जी बाबेल ने सहयोग किया। सभी रक्तदान कर्ताओं को लाइंस क्लब ने भी धन्यवाद दिया।