सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
भीलवाड़ा,धन्य हैं वह पुण्य आत्मा, जिसने अपने नेत्रों का दान कर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को , अपने नेत्रों से देखने का वरदान दिया है । दिनांक 1 जनवरी 2025, बुधवार को स्व. श्री प्रेमचंद कोठारी की धर्मपत्नी एवं श्री नरेश कोठारी , श्री दिनेश कोठारी की मातुश्री *श्रीमती रतन देवी कोठारी बापू नगर भीलवाड़ा* के आकस्मिक निधन हो जाने पर देहावसान के उपरांत दुःख की इस घड़ी में भी कोठारी परिवार के सदस्यों ने परमार्थ भावना से स्वर्गीय के नेत्रदान करने का निर्णय लिया। उनके इस निर्णय का सम्मान करते हुए सफल नेत्रदान की प्रक्रिया में श्री पवन कोठारी , श्री अरविंद कोठारी, श्री कांति लाल भलावत एवं TPF मंत्री वरुण पीतलिया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक कोठारी, अभातेयुप सदस्य कुलदीप जी मारू का विशेष सहयोग प्रेरक के रूप में रहा । साथ ही अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद संस्था भीलवाड़ा के अध्यक्ष पीयूष रांका, श्री जम्मू कोठारी ,श्री पंकज कोठारी एवं तेरापंथ किशोर मंडल भीलवाड़ा, एवं युवक परिषद की टीम नेत्रदान के दौरान उपस्थित थी । इस प्रक्रिया को लायंस क्लब आई बैंक प्रभारी श्री राकेश पगारियां एवं आई बैंक टेक्निशियन श्री दीपक ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर दोनों नेत्रों का सफलता पूर्वक उत्सर्जन किया । लायंस आई हॉस्पिटल एवं आई बैंक दिवंगत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस पुनीत एवम प्रेरणास्पद कार्य के लिए कोठारी परिवार को साधुवाद देते हुए इस अनुकरणीय कार्य के लिए दोनो परिवारों का हृदय से आभार प्रकट करता है ।