सतीश चंद,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
भीलवाड़ा,स्थानीय आजाद नगर स्थित गौतम आश्रम में चारभुजा नाथ मंदिर में रविवार 29 दिसंबर को पौष बड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें रमन राठी एंड पार्टी के भजनों ने भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे, यह तो बता कान्हा तेरा रंग काला क्यों, मारा चारभुजा रा नाथ जैसे मधुर भजनों पर भक्तगण नृत्य करने लगे। 3 घंटे तक लगातार चले भजनों के कार्यक्रम में भक्त जमे रहे। विशेष कर कृष्ण भजन के साथ ही शिव भजन भी गाए गए। सायंकाल आरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। सैकड़ों (महिला एवं पुरुष और बालक बालिकाएं) भक्तगणों ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। अध्यक्ष गोपाल भट्ट ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।