
सतीश चंद लुणावत,उपसंपादक संपूर्ण भारत
Key Line Times
भीलवाड़ा,नानक वंश के अष्टम पट्टधर, शासन गौरव, युवामनीषी, आगम मर्मज्ञ आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव 1008 श्री सुदर्शनलाल जी म.सा. के पावन सानिध्य में इस मास का तेले का बड़ा मांगलिक एवं चिंताहरण पार्श्वनाथ साधना का आयोजन दिनांक 14 नवम्बर 2025, प्रातः 8:45 से 10:15 बजे किया जाएगा।गुरुदेव द्वारा निरंतर दो वर्षों से कृष्ण पक्ष की दशमी को “तेला” किया जा रहा है। इसी क्रम में इस बार भी यह मांगलिक आयोजन *भक्तिभाव, साधना और आराधना की ऊर्जा* से परिपूर्ण रहेगा। इस अवसर पर रखी गई चिंताहरण पार्श्वनाथ साधना सिद्धि से समृद्धि प्राप्त करने का एक विशेष आध्यात्मिक प्रयोग है जिसमें भाग लेकर श्रद्धालु आत्मिक शांति, आराधना और जीवन में सुख-समृद्धि की अनुभूति प्राप्त कर सकेंगे।साधना के पश्चात स्वधर्मी वात्सल्य भोज का आयोजन रखा गया है।लाभार्थी खटोड परिवार, भीलवाड़ा (थांवला) रहेंगे।

