
सतीश चंद लुणावत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
भीलवाड़ा,सद्भावना वर्षावास–2025 के अंतर्गत शासन गौरव युवा मनीषी आगम मार्मज्ञ आचार्य प्रवर 1008 श्री सुदर्शन लाल जी म.सा. की पावन निश्रा मे प्रखर वक्ता भव्य दर्शन मुनी जी म.सा.के निर्देशन मे ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक “जैन दर्शन एवं इतिहास पर आधारित विशाल प्रश्न मंच का आयोजन 4 नवम्बर को किया जाएगा। यह कार्यक्रम जैन संस्कृति, दर्शन और गौरवशाली इतिहास के गहन अध्ययन एवं समझ को बढ़ाने के उद्देश्य से रखा गया है।इस प्रश्न मंच में प्रतिभागियों को जैन धर्म के सिद्धांतों, आचार्यों, आगम ग्रंथों एवं ऐतिहासिक प्रसंगों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। जिससे सभी प्रतिभागियों को जैन तत्त्वज्ञान की अमूल्य झलक प्राप्त होगी।शोभा लोढा ,सरिता पोखरणा ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल ज्ञान की परीक्षा है, बल्कि धर्म के प्रति जागरूकता एवं श्रद्धा को गहराई से समझने का अवसर भी प्रदान करेगा। इस प्रश्न मंच को सफल बनाने मे इंदु खमेसरा,सपना तातेड,अमिता ख़टोड, निरंतर लगे हुए है।
1 प्रश्न मंच मे फस्ट,सेकिंड थर्ड को पुरस्कृत किया जायेगा एंव प्रश्न मंच के सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। 2 सभी अपने अपने मंडल की साड़ी या ड्रेस कोर्ड मे आये। 3 निर्णायक का निर्णय अंतिम एवं मान्य रहेगा।
4 सभी प्रति भागीयो को 12.30 तक प्रवचन पंडाल मे उपस्थित होना अनिवार्य है। 5 प्रश्न मंच के पश्चात सभी की गौतम प्रसादी गौतम आश्रम मे रखी गया है।

