*
मुकेशकुमार लुणावत,जिला सब ब्यूरो चीफ अजमेर
Key Line Times
अजमेर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , अजयमेरु विभाग द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष (1925-2025) में रविवार को एकादशी के अवसर पर पुष्कर के अंतरराष्ट्रीय मेला 2025 में साहित्य बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर पुष्कर खंड के मा. संघचालक श्री रामनिवास वशिष्ठ, विभाग प्रचारक शिवराज व चित्तौड़ प्रांत के प्रचार प्रमुख राजेंद्र लालवानी भी उपस्थित रहे । संघ द्वारा अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में पुष्कर मेले में आने वाले हजारों तीर्थयात्रियों के मध्य सद्-साहित्य बिक्री करने का एवं बड़े LED के माध्यम से संघ के 100 वर्षों की यात्रा दिखाई जाएगी ।अजमेर महानगर प्रचार प्रमुख प्रदीप शर्मा ने बताया कि संघ के पंच परिवर्तन के विषय के साथ-साथ हिंदुत्व, भारत की महान क्रांतिकारी महिलाएं, जंगल सत्याग्रह , महाराणा प्रताप, डॉ आंबेडकर, गोविंद गुरु, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण, पंचयज्ञ से परम वैभव आदि अनेक विषयों पर साहित्य की बिक्री की जा रही है ।बड़े LED के माध्यम से संघ के 1925 से 2025 की संघयात्रा, इतिहास, संघ पर विभिन्न प्रतिबंध, संतों के आशीर्वचन , देश पर आए प्राकृतिक आपदा के समय स्वयंसेवकों द्वारा सहायता कार्य के वीडियो आदि दिखाए जाएंगे । साथ ही पंच परिवर्तन के 5 विषय सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन , पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य के साथ स्व-जागरण के विषयों पर लघु फिल्में भी दिखाई जाएंगी । जिसका उद्देश्य भारतीयता से संबंधित ये सभी विचार पुष्कर मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों के माध्यम से पूरे भारत में पहुंचे । इस अवसर पर जगदेव, राजेंद्र गौड़, राघव, टीकम, नंदू पंवार आदि कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

