
कल्याणपुर न्यूज़ । पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम बार पधारने पर बालोतरा पधारने पर जिला सीमा डोली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भरत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शानदार स्वागत अभिनंदन रखा गया ।
भाजपा कार्यकर्ता दिलीप शर्मा ने बताया कि क्षैत्र के कार्यकर्ता अपने अपने वाहन लेकर डोली टोल प्लाजा पहुंचे जहां से डीजे के धुन पर नाचते हुए सभी ने स्वागत अभिनंदन किया।
जिसमें जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई डोली सहित क्षेत्र के पधारे हुए विभिन्न क्षैत्रो के कार्यकर्ताओं द्वारा कैलाश चौधरी का साफा माला पार्टी दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। डोली राजगुंरा , कल्याणपुर सहीत कई स्थानों पर स्वागत अभिनंदन एवं काफिले के साथ सभी कार्यकर्ता बालोतरा पहुंचे । काफिले में पचपदरा विधायक अरुण चौधरी युवा नेता भरत सिंह डोली दिलीप शर्मा बलाऊजाटी प्रधान श्रवण सिंह राजपुरोहित पाटौदी प्रधान प्रतिनिधि जोगेंद्र प्रजापत पूर्व प्रधान हरि सिंह दहिया पूर्व मंडल अध्यक्ष मुल्तान सिंह राजगुरु मंडल अध्यक्ष बाबूराम पूर्व मंडलम अध्यक्ष बनाराम जगदीश दर्जी समीम खान पुनाराम पूनिया जेरूपराम मिश्रा राम मेघवाल जैताराम गोदारा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने साफा माला पार्टी दुपट्टे पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया ।
इस दौरान कैलाश चौधरी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये स्वागत एवं अभिनंदन पर हृदय से इस प्रेम, स्नेह और आत्मीयता के लिए आप सभी का हृदयतल की गहराइयों से आभार जताया।

अंता उपचुनाव में भाजपा की सफलता के पीछे साइलेंट वॉरियर में बालोतरा के दिलीप शर्मा की रही समर्पित भूमिका ।
शौर्य चक्र विजेता की बरसी पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी का जिला सीमा पर भव्य स्वागत..