उपभोक्ता एवं मानव अधिकार रक्षा समिति के राष्ट्रीय महासचिव अजीत बंसल हुवे सम्मानित
 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 
सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर आल इंडिया
Key Line Times
जयपुर, अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इण्डो–नेपाल समरसता ऑर्गनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस सामूहिक समारोह का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को किया गया । भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह में लौह पुरुष एकता अवार्ड से सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया था। वैश्विक स्तर पर समरसता मंच के मिशन, विविधता में एकता, धार्मिक सहिष्णुता, सामाजिक सेवाओं को समर्पित कार्यों में प्रेरणादायक योगदान हेतु राजस्थान के सामाजिक एवं उपभोक्ता एवं मानव अधिकार रक्षा समिति से सम्बद्ध समाजसेवी श्री अजीत बंसल को मंच द्वारा सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक विविधता एवं विद्वानों के संघटन हेतु मंच के संरक्षक मण्डल की ओर से अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें भारत के अलावा प्रतिष्ठित देशों के राष्ट्र प्रमुख सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रेरणा से प्रेरित अभियानों से जुड़े 25 राष्ट्र भारत, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका, नाईजीरिया, इजराइल, रूस, अमेरिका, नॉर्वे, ग्रीस, जर्मनी, इटली, फ्रांस, फिजी, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड, भूटान आदि देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। बोर्ड सलाहकार सदस्य एडवोकेट प्रो. (डॉ.) नीलिमा शर्मा ने अजीत बंसल को शान्ति, समता, विश्व, अभिनन्दन एवं समरसता के मुख पत्र के रूप में चयनित करने की घोषणा की। सम्मानित प्रतिभाओं को दिनांक 28 व 29 दिसम्बर को आयोजित यू–25 सदस्यीय सांस्कृतिक समरसता सम्मेलन का निमन्त्रण समारोह में दिया गया। समारोह में राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ. निलेश सिंह प्रतापसिंह एवं शासक अधिकारी सम्मिलित करेंगे। विद्वानों का सम्मान 25 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। मुख्य सलाहकार एवं एडवोकेट कुलदीप प्रसाद शर्मा, उच्च न्यायालय राजस्थान द्वारा स्वागत कक्ष में तिलक, पुष्प से अभिनन्दन किया। श्री अजीत बंसल समाज के अनुकरणीय व्यक्तित्व, दीर्घकालीन सामाजिक–सांस्कृतिक सेवा भावना व समाज सेवा के लिए उदारता पूर्ण सहयोग करने की परम्परा को निभाते रहे हैं। विश्व–बंधुत्व की भावना के विकास हेतु मानवीय मूल्यों के साथ विश्व शान्ति स्थापना कार्य के प्रयत्न में मंच द्वारा लौह पुरुष समारोह में लौह पुरुष एकता अवार्ड से सम्मान करके मंच ने गौरव का अनुभव किया। श्री अजीत बंसल अपनी एकता योजना से समाज में समरसता की स्थापना करते रहे हैं।

 
                        