सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर, श्री वर्द्वमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ संस्था बिजयनगर की साधारण सभा (जनरल मिटिंग) दिनांक 19/01/2025 रविवार को दोपहर एक बजे महावीर भवन मिल चौक में आयोजित की जायेगी। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ संस्था बिजयनगर के चुनाव हेतु एडवोकेट मनोज कुमार सांखला को चुनाव अधिकारी एवं शिक्षाविद् हीराचन्द लुणावत को सहायक चुनाव अधिकारी मनोनित किया गया।