सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा गुरु साहिब गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहेबजादे जी व माता गुजर जी कौर के शहीदी पर्व बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाया गया। ब्यावर रोड़ स्थित पटवार घर के पीछे स्थित गुरुद्वारा साहिब बिजनगर में विशेष कीर्तन समागम शाम के दीवान में संगत द्वारा चौपाई साहिब जी का पाठ आयोजन जन हुआ हुआ व कीर्तन दरबार बीबी हरप्रीत कौर ,भाई साहब अमरजीत सिंह जी बूंदी वाले ने संगत को कथा में बताया कि यह वो बलिदानी सप्ताह होता है। जिस पर पूरा सिख समुदाय और पूरा देश गर्व से भर जाता है। यह सप्ताह उन चार साहेबजादे जी को समर्पित किया गया है। जिन्होंने सिख धर्म की रक्षा के लिये जान तक कुर्बान कर दिया। संपूर्ण समाति उपरांत गुरु महाराज का अटूट लंगर संगत में वितरित किया गया। इस दौरान ट्रस्ट प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा, राजन सिंह टुटेजा, अगम सिंह टुटेजा, गगनदीप सिंह टुटेजा ,नंदलाल तीर्थवानी, मनदीप सिंह, हरमीत सिंह टुटेजा, संदेश मेवाड़ा, रवि राजपुरोहित दिनेश वर्मा , आलोक पवार ,सोनू पेशवानी, सीमा गुरनानी, गुरुणीत कौर, भावना कौर, गुरचरण कौर, रजनी कौर, मनजीत कौर, एडवोकेट गुरुप्रीत कौर, मुस्कान कौर उपस्थित थे। यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ने दी।