*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,शहर में लोढ़ा (जैन) भाईपा संस्थान के अध्यक्ष युवा भाजपा नेता राजेश लोढ़ा लोकप्रिय हो रहे हैं । उनके स्वागत अभिनंदन शहर में चर्चा का विषय बनता जा रहा हैं क्योंकि लोढ़ा का सरल शांत व मिलनसार स्वभाव आमजन व लोढ़ा के समर्थक व शुभचिंतकों मित्रों को आकर्षित कर रहा है । हालांकि लोढ़ा को एक सामाजिक संस्था का अध्यक्ष का पद मिला है लेकिन उनके समर्थक कहते नजर आ रहे हैं कि लोढ़ा को अगर समाज सेवा का या कोई राजनीतिक पद और मिल जाए तो लोढ़ा समाज सेवा में कमाल कर दिखाएंगे और जनहित के कार्य करने में हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहेंगे इन्हीं उद्देश्यों को लेकर लोढ़ा समर्थकों द्वारा लगतार एक सप्ताह से उनका स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है इसी क्रम में कुम्हार मोहल्ला व कमला फैक्ट्री में स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कुम्हार मोहल्ला में टीनू नाहर, ज्ञानचंद खाब्या, सत्यनारायण कोठारी, प्रीतम बडोला, सम्पत टेलर, जितेंद्र पामेचा, संजय टैलर, संजय खाब्या, मनीष नाबेडा,कि इत्यादि ने स्वागत किया। कमला फेक्ट्री में ज्ञानचंद कोठारी सुरेंद्र कोठारी , सुनील सिंटू मेहता,कालूलाल बोहरा , विनोद बोहरा,शशि सेन , रूपचन्द धमानी, लालचंद गुर्जर चिमन बोहरा महावीर गुर्जर , महावीर भंडारी अंकित बोहरा, सोनू बोहरा,देवराज बेरवा , मोहित सेन ,गुड्डू भाई पठान इत्यादि ने साफा बन्धन कर स्वागत व अभिनन्दन किया। लगभग पिछले 7-8 दिनों में सैकड़ो समर्थकों द्वारा लोढ़ा का स्वागत अभिनंदन किया जा चुका है ।