*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 E2 के उप प्रांतपाल प्रथम लायन रामकिशोर गर्ग ने रविवार को विजयनगर में लायंस व लिओ क्लबों के विभिन्न सेवा कार्यों में शिरकत की। लियो क्लब विजयनगर रॉयल के मीडिया प्रभारी विमर्श जैन ने बताया कि नॉट आउट टर्फ, ब्यावर रोड विजयनगर में लियो क्लब विजयनगर रॉयल द्वारा आयोजित लियो प्रीमियर लीग 2 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपप्रांतपाल ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास होता हे, खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए । खिलाड़ियों को हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि नई ऊर्जा के साथ तैयारी करनी चाहिए जिससे आगामी प्रयासों में सफलता मिल सके। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व संभागीय अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी एवं लियो के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, लियो के पूर्व प्रांतीय कॉर्डिनेटर अमित लोढ़ा, प्रांतीय सचिव प्रिंस नाबेडा , क्लब अध्यक्ष विनोद नाहर उपस्थित रहें। अतिथियों ने लियो क्लब विजयनगर रॉयल द्वारा आयोजित *अलविदा 2024 व स्वागत 2025* कार्यक्रम में भी शिरकत करी। लियो प्रीमियर लीग में 4 टीमों मुणोत किंग्स, भंडारी टाइगर्स , छाजेड़ वॉरियर्स, वैभव रॉकर्स के मध्य मैच खेले गए। प्रतियोगिता के दौरान फाइनल मैच की विनर टीम रही *वैभव रॉकर्स* और रनर अप टीम मुणोत किंग्स रही । विनर टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी ओर श्री राम प्रभु की गोल्ड प्लेटेड प्रतिमा दी गई और रनर अप टीम को भी ट्रॉफी दी गई , बेहतरीन बोलिंग व बेहतरीन बैटिंग करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया ।अध्यक्ष शुभम छाजेड़ , सचिव अंकुश बनुट , कोषाध्यक्ष शशांक चोपड़ा , संयोजक शुभम मुणोत ने अतिथियों का स्वागत किया।