69वी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगित
सतीश चंद लुणावत
Sub editor all india
बिजयनगर,भिनाय कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के छात्र अमन जांगिड़ कक्षा 11 ने कृष्णा केशव कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीसांगन (अजमेर) में आयोजित 69वी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर की वाक रेस प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीता है।प्रधानाचार्य संजीदा परवीन ने बताया कि छात्र की खेलो के प्रति रुचि एवं निरंतर प्रयास से 5 किमी वाक रेस में भाग लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीत कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। छात्र अमन ने अपने परिवार एवं भिनाय का नाम रोशन किया है।सभी स्टाफ ने छात्र का स्वागत करके उसे बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।