
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
बिजयनगर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा विजयनगर द्वारा अंतर महाविद्यालय “युवा प्रखर” प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय विजयनगर में किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत के साथ किया गया। वाद–विवाद प्रतियोगिता में “क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव जीवन के लिए वरदान है या अभिशाप” विषय एवं आशु भाषण प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वाद विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम रमादेवी बीएड कॉलेज से सुश्री सुरभि पाराशर, द्वितीय राजकीय महाविद्यालय से सुश्री सुमन गुर्जर एवं तृतीय प्राज्ञ महाविद्यालय से अभिषेक चौधरी रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में प्रथम रमादेवी बीएड कॉलेज से सुश्री छवि दाधीच, द्वितीय प्राज्ञ महाविद्यालय से सुश्री माही छाजेड़ एवं तृतीय राजकीय महाविद्यालय से सुश्री शिल्पा बैरवा रही।
आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्राज्ञ महाविद्यालय से पीयुष कुमार, द्वितीय रमादेवी बीएड कॉलेज से सुश्री सरोज राठौर एवं तृतीय राजकीय महाविद्यालय से सुश्री सुमन गुर्जर रही।
रमा देवी बीएड कॉलेज की टीम द्वारा पक्ष, विपक्ष एवं आशु भाषण में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर विजेता रही एवं 13 दिसंबरको अजमेर में प्रांत स्तर पर भाग लेगी।निष्पक्ष मूल्यांकन व पारदर्शिता हेतु बद्री नारायण मिश्रा सेवानिवृत सीबीईओ,बुद्धि प्रकाश पारीक, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक(कृषि) एवं श्रीमती विमला व्यास सेवानिवृत प्रधानाचार्य की निर्णायक भूमिका महत्वपूर्ण रही।अन्त में पुरस्कार वितरण के पश्चात राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त सफल आयोजन में भारत विकास परिषद के प्रतियोगिता संयोजक ज्ञानचंद नाहर,वित्त सचिव विमल भंसाली, सदस्य साहब शरण आचार्य एवं अरविंद पंचोली उपस्थित रहे।लक्ष्मण लाल शर्मा शाखा संस्कार प्रमुख
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा विजयनगर

