सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर
Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की बैठक हुई आयोजित। विजयनगर संजय नगर रोड माधव नगर में स्थित श्री नर्वेदेश्वर महादेव की वार्षिक बैठक हुई आयोजित। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान उपस्थित सदस्यो ने सर्व सम्मति के निम्न सदस्यों की कार्य कारणी का चुनाव किया।संरक्षक राधेश्याम शर्मा एवं एडवोकेट गोविंद नारायण शर्मा, अध्यक्ष पद पर सांवर लाल पुरोहित,उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी,सचिव पंकज दाधीच सहसचिव अशोक टेलर, कोषाध्यक्ष दिलीप अरोड़ा, सहकोषाध्यक्ष प्रेमचंद कुमावत, संगठन मंत्री महेंद्र सिंह राठौड नियुक्त हुए व सदस्य गण मे अनिरुद सिंह राठौड, रतन लाल शर्मा,रामधन शर्मा राजेन्द्र मेवाड़ा,ओंकार लाल शर्मा, राकेश गिरि, शैलेन्ड पाण्डया,नोरत खेतावत,महावीर कंपाउंडर, राजकुमार सिंह, रमेश चंद दाधीच, योगेश शर्मा, कैलाश नागला आदि ने नई गठित कार्यकारिणी का स्वागत सत्कार किया।