मदा राम,जिला संवाददाता
Key Line Times
विजय नगर,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माई भारत व नेहरू युवा केन्द्र जोधपुर के स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल विजय नगर द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन विजयनगर में करवाया गया। जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी के निर्देशानुसार युवा मंडल अध्यक्ष हरी सिंह गोहिल ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओं ने अपने अपने घरों पर पेड़ लग गए । साथ ही महिलाओं ने पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए मां के नाम पेड़ लगाए गए, और बताएं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ों को लगाना है ताकि हमारी प्रकृति का संतुलन अच्छी तरह बना रहे और शुद्ध वायु मिल सके l इस अवसर पर कमला, उर्मिला, अनु देवी, मीरा कंवर, भगवान सिंह, फ़रसू बेनीवाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।